औबेदुल्लागंज।   नगर के  पुलिस थाने में पुलिस कर्मियों के लिए हार्टफुलनेस ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में  औबेदुल्लागंज  क्षेत्र  के थानों के पुलिस कर्मी शामिल हुए। सभी ने  रिलेक्सेशन के माध्यम से तनाव मुक्त होना और ध्यान का अनुभव किया। प्रशिक्षक कैलाश शरणागत एवं प्रीति चौकसे ने वैज्ञानिक तथ्यो के साथ  मनुष्य के व्यक्तिगत, मानसिक व आद्यात्मिक विकास में ध्यान फायदे व  विधि के बारे में बताया ।  ध्यान प्रशिक्षण में नगर के थाना प्रमुख सहित पुलिसकर्मी शामिल रहे। 

न्यूज़ सोर्स :