भोजपुर विधानसभा को आदर्श बनाने की दिशा में अग्रसर एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव

औबेदुल्लागंज। भोजपुर विधानसभा गौहरगंज एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव के शासन-प्रशासन एवं समुदाय के बेहतर तालमेल से आदर्श एवं विकसित भोजपुर की दिशा में आगे बढ़ रही है। अपने तहसीलदार रहते जमीन पर प्राप्त अनुभव अब एसडीएम ग्राउंड पर उतारते दिख रहे हैं। ग्रामों को आदर्श बनाने की पहल हो या नगरीय क्षेत्र को माॅडल बनाने कीे नीति एसडीएम द्वारा समन्वित प्रयास से लागू की जा रही है।
एसडीएम के नेतृत्व में नगरीय क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर सुंदर शहर बनाने की दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है वहीं ग्रामीण अंचलों को आदर्श बनाने योजनाओं के क्रियान्वयन पर पूरा फोकस किया जा रहा है। संस्कृति के संरक्षण भी एसडीएम की भूमिका सराहनीय है। भोजेश्वर महादेव मंदिर में मेले के आयोजन को पूरे दलबल के साथ सफलतम रूप देने की भी जनता में सराहना हो रही है।
सरल एवं सहज भाव से जनता की बातों को सुनकर सटिक निर्णय लेने से क्षेत्र में विवादों की स्थिति कम एवं कार्यों की प्रगति अधिक हो रही है। सामुदायिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सहभागिता से क्षेत्र में बेहतर माहौल बन रहा है। शासन का साथ हो या गैरसरकारी संगठनों की सहभागिता सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने से विकाखण्ड विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
शहरी क्षेत्रों को जितना कवर किया जा रहा उतना ही ग्रामीण अंचलों को भी ध्यान में रखा जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र पटवा के मार्गदर्शन में ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों से मिलकर समस्याओं का समाधान खोजा जाता है। ग्रामीण समस्याओं का हर दिन एसडीएम द्वारा सूचिबद्व कर उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को प्राथमिकता के साथ निर्देशित किया जाता है।
क्षेत्र में फैली सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने में भी अभियान चलाया गया है,सट्टा-जुआ एवं शराबमाफियों को तलाश कर उन पर कार्यवाही की जा रही है। उद्यम के क्षेत्र में भी श्री श्रीवास्तव की सोच विकास परख है,उद्यमिता एवं उद्योग जगत के सभी कार्यक्रमों को एसडीएम द्वारा तत्परता के साथ किया जाता है। प्रकृति संरक्षण की दिशा में भी एसडीएम श्रीवास्तव हमेंशा आगे दिखते है,क्षेत्र के सामाजिक,धार्मिक संगठनों के साथ वे कभी ना कभी पेड़ लगाते,नदियों-तालाबों की सफाई करते नजर आते हैं।