संत संतोख सिंह गुरुद्वारा मे,, गुरु तेग बहादुर का 350 वां शहीदी दिवस मनाया गया l

रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार
औबेदुल्लागंज (संवाददाता) वार्ड नंबर 10 अर्जुन नगर में स्थित संत संतोख सिंह भजनगढ गुरुद्वारा में 8 दिसंबर रविवार को गुरु तेग बहादुर जी का 350 वां शहीदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लाष से मनाया गया !
कार्यक्रम में दिन के 11:00 बजे गुरुद्वारा में दीवान सजाया गया,, इसके बाद कथाकार जगजीत सिंह (जीते भैया) के द्वारा गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होने उनके शहीद होने की कथा श्रवण कराई,,, उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने अपने धर्म सनातन संस्कृति की रक्षा करने एवं अपने राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर शहीद हो गए थे l
कथाकार ने बताया कि,,,
तिलक जंझू राखा प्रभु ताका !!
कीनो बड़ो कल महि साका !!
साधन हेति इती जिन करी !!
सीस दीआ पर सी न उचारी !!
,,,
तिलक जनेऊ के रखवालै
गुरू "तेग बहादुर जी " ने अपने प्राणों की बलि देना स्वीकार कर लिया लेकिन अपना धर्म सनातन संस्कृति को छोड़कर धर्म परिवर्तन करने की बात नहीं मानी,, और शहीद हो गए ! कथा के बाद भोपाल से पधारे हरदीप सिंह रागी जत्था के द्वारा भजन कीर्तन किए गये, उनके भजनो को सुनकर सब का मन खुश हो गया था ,, दोपहर 1:30 बजे गुरु घर के वजीर भगवान सिंह के द्वारा अरदास कराई गई ,, इसके पश्चात गुरु का लंगर, एवं प्रसादी का वितरण किया गया !
शहीद दिवस कार्यक्रम में सुरजीत सिंह बिल्ले,, देवेंद्र सिंह राजू ,, त्रिलोचन सिंह बिट्टू ,, लखविंदर सिंह लक्खी,, तेजेंद्र सिंह,, छोटेलाल दशोरे,, सुंदर रामानी ,, सुभाष गौर आदि सहित माताऐ बहने भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी !