समाज में नशाबंदी को लेकर लोधा लोधी लोध समाज आया सामने
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर आज ज्ञापन तहसीलदार को सोपा गया .लोधा लोधी लोध समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेश नरवरिया के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया. मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूरे प्रदेश में समाज इस आगे आया है. लोधा लोधी समाज जिला अध्यक्ष संजय लोधी लोधलोधी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष युवा राजकुमार लोधी औबेदुल्लागंज में राम मंदिर से लेकर महिलाओं के साथ पहले निकली और तहसीलदार कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सोफा माता बहनों और युवकों ने शराब की दुकान के सामने नारेबाजी भी किया पूजा लोधी ,आरती यादव सीताराम चौराहे से रेलवे फाटक ब्रिज के नीचे गांधी का माहौल बना है एंड मीट मटन की दुकान एवं लोगों को खुले खड़े होकर शराब पीते हैं खुले में मांस का बिक्री किया जाता है ,
महिलाओं स्कूल के बच्चे बच्चियों सभी लोगों का आना जाना रहता है ब्रिज के पास कैमरे लगाए और लाइट स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए तहसीलदार साहब को कहा समाज के और सभी वर्ग के लोग ने तहसीलदार औबेदुल्लागंज तहसील जाकर ज्ञापन सोफा समाज के वरिष्ठ बच्चन सिंह लोधी सुनील वर्मा कमलेश लोधी मनोज लोधी योगेश लोधी अशोक लवंशी इंग्लिश यादव समाज के वरिष्ठ लोग नशाबंदी को लेकर आगे रहे ज्ञापन में लिखा है कि शराबबंदी यदि बंद नहीं होती तो प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे.
obedullaganj