भिण्ड। पेड़ लगाना सबसे पावन कार्य है और यदि इस कार्य को हम करते हैं तो न केवल अपने जीवन को बल्कि पृथ्वी को भी बचते हैं एवं अगली पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देकर जाते हैं उक्त बात जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदोरिया ने कही। वे एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत भिंड विकासखंड के ग्राम हीरालाल का पुरा, रूप सहाय का पुरा, कचोंगरा, चरथर आदि ग्रामों में स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह कार्य समाज सेवी संस्थाओं के माध्यम से जन अभियान परिषद के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान 50 वृक्षों का रोपण भी किया गया। इस दौरान समाजसेवी श्री अमर सिंह भदोरिया, दीपल भदौरिया, ब्रजकिशोर शर्मा एवं उक्त ग्रामों के ग्रामवासी सहित समाजसेवी बंधु, अद्वैत क्लब के सदस्य आदि उपस्थित थे।

न्यूज़ सोर्स : ipm