बांध का कमजोर बनना और बालू का अवैध खनन कैसे समाप्त कर रहा जीवन -देखें
ये कहानी है लखनऊ से तकरीबन 90 किलोमीटर बाराबंकी के गाँव बबूरी की. यहाँ बाढ़ ने पूरे गाँव को एक अंतहीन बर्बादी की तरफ पहुंचा दिया है, जहां ना लोगों के घर बचे हैं और ना ही कोई उम्मीद. पुष्पा देवी जैसे सैकड़ों लोग हैं जिनकी दुनिया घाघरा नदी में इस साल आई बाढ़ ने उजाड़ दी. तबाही का ये मंजर इस गाँव के लिए नया नहीं है लेकिन सवाल है कि सालों से आ रही इस विभीषिका को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए? गाँव के लोग कहते हैं कि इस भयानक बाढ़ के पीछे का कारण बांध का कमजोर होना और बालू का अवैध खनन है |