सरकारी सेवा के साथ जनसरोकार से बदलाव के बीज बो रहे बालाघाट के एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक
बालाघाट। सरकारी सेवा में आकर अकसर लोग अपने सामाजिक दायित्व भूल जाते हैं लेकिन मप्र के सरकारी महकमे में कुछ ऐसे अफसर भी है जो समाज में बदलाव के लिए कार्य कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं बालाघाट जिले के मनोज पटले। श्री पटले जहां सरकार को कई गंभीर मुददे पर सचेत करना नहीं चुकते वहीं प्रकृति एवं किसानों की दशा बदले के प्रयास में हमेंशा अग्रणी रहते हैं। इस क्रम में उन्हे विगत दिवस श्रेष्ठ कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया। मंडी बोर्ड स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित ष्स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर श्री गोपाल सोनी , SDM बालाघाट द्वारा शासन की कृषि विपणन संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में सराहनीय कार्य एवं उत्कृष्ट सेवा हेतु प्रदत्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
देखें -पिता और बेटी की सरोकारी पहल