बालाघाट  -  जिला में पदस्थ औषधि निरीक्षक श्री विवेकानंद यादव 28 अगस्त 2024 को रोड एक्सीडेंट में चोरई जिला छिंदवाड़ा में दुखद निधन हो गया है l श्री यादव का कुछ दिनों पहले ही छिंदवाड़ा से बालाघाट स्थानांतरण हुआ था l वर्तमान में वे समय-समय पर बालाघाट से छिंदवाड़ा आते जाते रहते थे l उनका परिवार छिंदवाड़ा में निवासरत था तथा बच्चे छिंदवाड़ा की स्कूल में अध्ययन कर रहे थे l श्री यादव ने अपनी जीवनकाल में कई बड़ी कार्यवाहियां की है तथा वे लगातार नारकोटिक दवाओ के दुरुपयोग के विरोध में कार्य कर कर रहे थे । दिनांक 24 अगस्त 2024 में उन्होंने मुंबई में भी कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुए थे l वर्ष 2023 में DCOIWA कॉन्फ्रेंस दिल्ली में उन्हें बेस्ट ड्रग इंस्पेक्टर अवार्ड मध्य प्रदेश चैप्टर के लिए नामित किया गया था l

वर्तमान में वे बालाघाट एवं मंडला जिले में औषधि निरीक्षक एवं औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी का कार्य देख रहे थे l श्री विवेकानंद यादव जिला जबलपुर छिंदवाड़ा मंडला डिंडोरी नरसिंहपुर में कार्य कर चुके है । वे हमेशा अपने कार्य के प्रति ईमानदार एवं स्पष्ट वादी थे शासन के समक्ष वे अपनी बात निर्भीक तरीके से रखते थे l श्री विवेकानन्द यादव जी अपने पीछे 8 वर्ष का बेटा 2 वर्ष की बेटी, पत्नी को छोड़कर गए हैं।

न्यूज़ सोर्स : Sanjay Bisen