15 वर्षीय युवक ने घर के कमरे के अंदर फांसी लगाकर दी जान
अनूपपुर - नगर पालिका परिषद पसान वार्ड क्रमांक 8 पसान बस्ती निवासी नाबालिक के उम्र लगभग 15 वर्षीय भूपेंद्र पनिका उर्फ अंकुर पिता अमृतलाल पनिका अचानक घर के कमरे के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली भालूमाड़ा पुलिस एएसआई विनोद द्विवेदी आरक्षक चक्रधर तिवारी मर्ग कायम कर जांच में जांच में जुटी भूपेंद्र पनिका उर्फ अंकुर पनिका अचानक फांसी लगा लेने किसी प्रकार से पुष्टि नहीं हुई है किस कारण वस अपने जीवन समाप्त कर ली