अनूपपुर डोंगराटोला सचिव शिकायतकर्ता को रोकने, बांट रही पैसा
जैतहरी जनपद अंतर्गत के ग्राम पंचायत डोंगराटोला के पंचायतकर्मी आएदिन अपनी कारस्तानियों के लिए चर्चा में रहते हैं, मालुम हो कि उक्त डोंगराटोला ग्राम पंचायत में बाउंड्रीवॉल निर्माण शौचालय निर्माण, पीएम आवास निर्माण सहित कई विकास कार्यों में गड़बड़ियों के तथ्यात्मक आरोप और शिकायत है, कुछ शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर भी दर्ज है। शिकायत रुकवाने, और कटवाने के लिए पंचायत की नवनियुक्तिप्रभारी सचिव रामलली पटेल के संबंध में पंचायत क्षेत्र में इस आशय की चर्चा ग्रामीणों मे है कि बीते 23 मई के आसपास पंचायत के कुछ
आदिवासी पंच और ग्रामीण मिलकर जिलाधीश के पास शिकायत करने जा रहे थे जिसकी सूचना पंचायत सचिव रामलली पटेल को हुई तो वे शिकायतकर्ताओं को अनूपपुर के रास्ते में देवहरा के पास रोक कर खूब मान मनौव्वल कि वहीं से एक पंच के पिता को कॉल की और डोंगराटोला पंचायत की तरफ आ गई, फिर अचानक से एक शिकायतकर्ता पंच को उसके पिता का कॉल आता है कि घर लौट आओ पैसा मिल गया है, अभी बीस हजार मिल गया है बाद में और मिलेगा ! ऐसी चर्चा इन दिनों ग्रामीणों में है। ग्रापं औढेरा के ग्रामीण भी परेशान है सचिव रामलली से मालुम हो कि डोंगराटोला
सचिव रामलली पटेल की पदस्थापना ग्रामपंचायत औढ़ेरा में है और डोंगराटोला के अतिरिक्त प्रभार में है, यानी दो ग्राम पंचायत देख रही हैं। बताया गया कि बीते सप्ताह जैतहरी जनपद के ही सरपंच आदि ने मिलकर एक मंत्री से इस सचिव रामलली पटेल का औढ़ेरा ग्रामपंचायत से स्थानांतरण का आदेश जारी करवा लिया था जिसकी सूचना मिलते ही सचिव रामलली तुरत-फुरत भोपाल जाकर उक्त आदेश वापस लौटवा लिया !
पंचायत कर्मियों के लिये दुधारुगाय बनी है यह पंचायत वहीं डोंगराटोला पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि यहां पंचायतकर्मियों द्वारा लगभग सभी निर्माण कार्यों में मनमानी करते हुए राशि बंदरबांट की गई है, आदिवासी आरक्षित पंचायत होने के कारण भोले- भाले अनपढ़ आदिवासियों को बहला फुसलाकर कर जमकर गड़बड़ियां की जाती है, डोंगराटोला ग्राम पंचायत अंतर्गत बीते 5 से 7 वर्षों से लेकर वर्तमान तक हुए सभी निर्माण कार्यों का सोशल ऑडिट के साथ-साथ पूर्व पंचायत सचिव, वर्तमान पंचायत सचिव और रोजगार सहायक की कुल चल-अचल संपत्ति और बीते वर्षों में इनके द्वारा किए गए बड़े निजी खर्च की जांच की जाए तो चौकाने वाली संपत्ति भी सामने आ सकती है!