रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार 

औबेदुल्लागंज । शासकीय  संदीपनी विद्यालय  सभागार में आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप राशि अंतरण कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि के प्रतीक चैक वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । इस दौरान  मुख्य आयोजन का सीधा प्रसारण कुशाभाऊ ठाकरे सभागार  भोपाल से किया गया. इस दौरान विधायक सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि विद्यार्थी आज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, बच्चों का इतिहास से सीखकर वर्तमान में शिक्षा के साथ संस्कृति एवं संस्कार को मूल भाव में रखकर आगे बढ़ना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न नवाचार किए जा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री  डाॅ मोहन यादव की दूरगामी सोच से प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार रखे। किसाी ने शिक्षक तो किसी ने सीए बनने की बात कही। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹25ए000 की लैपटॉप क्रय सहायता राशि उनके बैंक खातों में अंतरण के रूप में दी जा रही है। 

1 व्यक्ति की फ़ोटो हो सकती है5 लोग, dais और temple की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स :