SP ऑफिस में महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, 4 साल से भटक रही इंसाफ के लिए

ग्वालियर: मध्य प्रदेश का चंबल अंचल हमेशा किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहता है. अब तो यहां होने वाली जनसुनवाई भी अक्सर सुर्खियों में छायी रहती है. मंगलवार को ग्वालियर में एसपी ऑफिस में जनसुनवाई में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक शिकायकर्ता महिला ने जनसुनवाई के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आत्महत्या की कोशिश की. जिसके बाद तुरंत पुलिस अधिकारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.
हंगामा करते करते आत्महत्या की कोशिश
असल में मंगलवार को ग्वालियर एसपी कार्यालय में जनसुनवाई चल रही थी, इसी बीच एक महिला अपनी शिकायत लेकर पहुंची. उसका आरोप था कि वह सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता है और उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा. वह कई दिनों से थाने के चक्कर काट रही है. तेज हंगामा करते करते अचानक महिला ने अपनी जान देने की कोशिश की. जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
चार साल पुराना है मामला
महिला का आरोप था कि, ''2021 में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ लेकिन आज तक उसकी सुनवाई नहीं हुई है. उसका और उसके बच्चों का शोषण किया जा रहा है लेकिन इंसाफ नहीं मिल रहा.'' वहीं इस मामले में सीएसपी मनीष यादव ने बताया कि, ''वे उस समय मौजूद नहीं थे जब यह घटना क्रम हुआ.''
'कई बार बुलाने के बाद भी कथन देने नहीं आई महिला '
सीएसपी मनीष यादव का कहना है कि, "महिला ने अपनी जान देने की कोशिश की है, ऐसा बताया गया है. वह जिस बात की शिकायत कर रही है वह चार साल पुराना मामला है और कई बार फरियादी महिला को कथन के लिए थाने बुलाया गया था, लेकिन वह स्टेटमेंट दर्ज करने ही नहीं आई. जांच में यह भी बात सामने आई है कि, महिला और उसके परिजन ने दिल्ली में भी इसी तरह की चार FIR दर्ज कराई हैं, जिसका डेटा भी मंगाया गया है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि वह इतने समय तक सामने क्यों नहीं आई."