सिखों के पांचवे जी का शहीदी गुरुपर्व हषोल्लास से मनाया गया

रामगोपाल साहू वरिष्ठ पत्रकार
औबेदुल्लागंज (संवाददाता) वार्ड नंबर 10 अर्जुन नगर के गुरुद्वारा संत संतोखसिंह भजनगढ़ गुरुघर में सुबह 9:00 बजे से सुखमणि साहब जी का पाठ माता बहनों ने मिलकर किया एवं प्रसिद्ध कथाकार जगजीत सिंह (जीते भैया) ने गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डाला जिसमे तरन तारन सरोवर तथा नगर की रचना श्री हरमंदिर साहिब एवं संतोष सर करतारपुर साहिब की भी रचना के बारे में बताया गया,,आपके द्वारा 30 मई 1606 को लाहौर में "याशा" कानून के तहत जहांगीर बादशाह के हुकुम पर गुरु अर्जुन देव जी को उबलते पानी में इसके बाद गरम तवे पर बिठाया गया एवं गरम रेत भी शरीर पर डाली गई,, इस तरह गुरु अर्जुन देव गुरु जी ने शहीदी दीत्ता, पर इस्लाम धर्म नहीं कबूला!! कथा समाप्ति के पश्चात नगर परिषद कार्यालय के सामने शरबत वितरण भी किया गया था!! कार्यक्रम में इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे,,सुरजीत सिंह विल्लै,, पार्षद सुनील सैरिया,,रघुवीर सिह,,पत्रकार मोहन योगी,, बबलू भाई,, गुरुघर के बजीर भगवान सिंह,, लख्की सिंह,, हरदीप,,सहित माता बहनें,, गणमान्य जन उपस्थित थे!!