भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित 'महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन' में सहभगिता कर पुण्यश्लोका अहिल्याबाई को समर्पित 300 रुपये का विशेष सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी किया। यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर के कोंडागांव की जनजातीय कलाकार बहन डॉ. जयमति कश्यप को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई सम्मान 2024 अलंकरण से सम्मानित भी किया।2 लोग और temple की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स :