भोजपुर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल में देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन में शामिल होंगे।  कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश भर की महिलाएं शामिल हो रहीं हैं। सुबह से ही औबेदुल्लागंज के धाकड़ नागर गार्डन में महिलाओं की उपस्थिति बड़ी संख्या में देख गई। यहां प्रशासन द्वारा फ्रेस हाल्टिंग  की व्यवस्था की गई है।  भोजपुर क्षेत्र की महिलाएं भी उत्साह के साथ कार्यक्रम में पहुंचने निकल चुकी हैं।  

सतना में सबसे पहले 6 आदिवासी महिलाएं करेंगी हवाई यात्रा

सतना में शनिवार को 10 बजे नवागत एयरपोर्ट की शुरुआत होने जा रही है. करीब 37 करोड़ की लागत से बनकर तैयार एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी हो गई हैं. इसमें 19 सीटर जहाज की शुरुआत होगी, जिसका देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण भोपाल से किया जाएगा. सतना एयरपोर्ट में 6 आदिवासी महिला सबसे पहले यहां से हवाई यात्रा करेंगी. यानी हवाई चप्पल पहनने वाली महिला कर सकेगी हवाई यात्रा.

इंदौर मेट्रो में 7 दिन निशुल्क सफर

इंदौर के गांधीनगर से 6 किलोमीटर के कॉरिडोर में पांच स्टेशन पर यह ट्रेन चलेगी. जिसमें सबसे पहले महिलाएं सवारी करेंगे. जबकि शहर के अन्य लोग अगले 7 दिनों तक मेट्रो ट्रेन में निशुल्क सफर कर सकेंगे. मध्य प्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन इंदौर के गांधीनगर से टीसीएस चौराहे तक प्रायोरिटी कॉरिडोर में चलेगी. जिसकी दूरी 5.9 कम रहेगी. इस सफर को तय करने में मेट्रो ट्रेन से करीब 3 से 5 मिनट का समय लगेगा.

भोपाल में कड़ी सुरक्षा, रूट डायवर्ट

पीएम मोदी के दौरे पर लेकर भोपाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं. साथ ही भोपाल की यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. सुबह सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक कई रूट डायवर्ट रहेंगे. वहीं जंबूरी मैदान के 5 किमी दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.

न्यूज़ सोर्स :