औबेदुल्लागंज। नगर के बिशनखेड़ा बिजली फिटर में आए दिन खराबी से नागरिक परेशान है। इधर बिजली विभाग के अधिकारी इस समस्या का हल जल्द निकाल निकाल लेने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों के अनुसार यह फिटर हर दिन फाल्ट हो जाता है, पर इसका स्थाई समाधान नहीं खोजा जा रहा हैं। आज नगर के समाजसेवियों एवं नागरिकों ने इसकी शिकायत सीएम हैल्पलाइन में भी कर दी है, साथ ही विधुत क्षेत्र अधिकारी को ज्ञापन देकर इस समस्या का स्थायी समाधान की मांग की है। नगर में थोड़ी ही हवा तूफान आने पर शहर की लाइट चली जाती है। विगत रात से बिजली-आती है फिर जाती है, विगत रात नागरिकों को बगैर कुलर-पंखे के गर्मी में मच्छारों का चारा बनकर सोना पड़ा। व्यवसायी एवं तकनीकी कार्य करने वाले लोगों के तकनीकी उपकरण खराब हो गए,जिससे भारी नुकसान हो रहा है।  आज नगर सहित वार्ड क्रमांक-02 महावीर कालोनी विजय नगर जानकी नगर सीएल नगर सनोटी विशनखेड़ा में बिगड़ी विधुत सप्लाई व्यवस्था को लेकर उप महा प्रबन्धक ;बिजली विभाग, को ज्ञापन सौंपा ओर सात दिवस में नगर की विधुत व्यवस्था सुधारने का आग्रह किया , मांग पूरी न होने पर जन आंदोलन की बात भी की।

न्यूज़ सोर्स : ipm