आखिर बीस दिन से क्यों जल रहे ये जंगल ?

ये फोटो मप्र के शिवपुरी जिले में वन विभाग की सतनबाड़ा रेंज की सुभाषपुरा उपरेंज की पाढ़रखेड़ा बीट अंतर्गत जलते जंगल की है। सेवढ़ा-हिम्मतगड़ गाँव के सामने हनुमान पहाड़ी का इलाक़ा जल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्षेत्र में पिछले 20 दिन से जंगल जल रहा है। खास बात यह है यह विध्वंसकारी दृश्य राष्ट्रीय राजमार्ग (आगरा-बंबई रोड) से दिख रहा है।
न्यूज़ सोर्स :