विधायक की उपस्थिति में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ जलाया आतंकवाद का पुतला

रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार
ओबेदुल्लागंज (संवाददाता) पहलगाव में हुई आतंकी घटना के विरोध में आज भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा की मौजूदगी में नगर के सीताराम चौराहे पर आतंकवाद का पुतला जलाया गया,, जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता ,, नगरवासी भी शामिल रहे ,, इससे पहले नगर के मुख्य चौराहे से आतंकवाद की विरोध प्रदर्शन रैली निकालकर पाकिस्तान मुर्दावाद आतंकवाद मुर्दावाद के नारे लगाए गए।
इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक पटवा ने कहा पहलगाव में हुई आतंकी घटना सभी के मन को व्यथित करने वाली है,,, इसका संपूर्ण देश में कड़ा विरोध होना चाहिए और हम आशा करते है कि सरकार आतंकवाद के सफाये हेतु जल्द से जल्द निर्णायक कार्यवाही करे ।
इस मोंके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र नागर,, रविंद्र विजयवर्गीय ,, अशोक मित्तल,, सुरजीत सिंह बिल्ले,, देवेंद्र सिंह राजू,, कृष्णगोपाल पाठक,, वागीश अग्रवाल,, उपस्थित रहे।