किसानों को बाजार एक्सेस का मौका, 7 मार्च से शुरू होगा FPO मेला

कृषि उत्पादों को लोगों तक पहुंचाने और किसानों को कंज्यूमर से जोड़ने के लिए लखनऊ में FPO मेला का आयोजन 7 मार्च से होगा. 3 दिन तक चलने वाले इस मेले में आम लोग प्राकृतिक और जैविक तरीके से उगाए गए कृषि उत्पादों को खरीद सकेंगे. जबकि, किसानों को बाजार एक्सेस का मौका मिलेगा। इसके अलावा किसानों को कृषि अधिकारी खेती के आधुनिक और उन्नत तरीके भी बताएंगे. इस मेले में आप ताजे फल, सब्जियों, अनाज और हर्बल उत्पाद सीधे किसानों से खरीद सकेंगे.
उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिया है। इसके मुताबिक़ किसान उत्पादक संगठन का मेला आयोजित किया जा रहा है. भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान तेलीबाग लखनऊ में कृषि विभाग की ओर से FPO मेला, प्रदर्शनी का आयोजन 7, 8 और 9 मार्च 2025 को किया जा रहा है. मेले में जैविक एवं प्राकृतिक कृषि उत्पाद उचित मूल्य पर लोगों के लिए उपलब्ध होंगे.