रामगोपाल साहू (बरिष्ठ पत्रकार)

ओबेदुल्लागंज-नगर के प्रतिष्ठित विंध्याचल रिसॉर्ट में  मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई,, जिसमें प्रदेश सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे ,, बैठक में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की ब्लाक इकाई के पदाधकारियों की घोषणा की गई ,, जिसमें संरक्षक   बरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल साहू ,, ब्लाक अध्यक्ष मोहन योगी,, ब्लॉक उपाध्यक्ष हरनाम सिंह ठाकुर,, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरेश केवट,, सचिव प्रेमनारायण राजपूत ,,महामंत्री विजी लवानिया,, प्रवक्ता सतेंद्र पांडे,,अजय मालवीय,, कोषाध्यक्ष राजेश सैनी ,, सलाहकार राजीव जैन, प्रीतम राजपूत, सहित दर्जन भर कार्यकरणी सदस्यों की घोषणा की गई आयोजन में,गोहरगंज एसडीएम चन्द्रशेखर श्रीवास्तव,,ओबैदुल्लागंज एसडीओपी शीला सुराणा,, ओबेदुलागंज थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह,,म:प्र:श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सरल भदौरिया,, जिला अध्यक्ष भोपाल जतिन मिढोरे,,रायसेन जिला अध्यक्ष राहुल राठौर,, सरदार देवेंद्र सिंह (राजू भैया) ,, मनोज धाकड़,,नरेंद्र सिंह गिल,, विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने आपसी एकता मजबूत कर संगठन की मजबूती पर बल दिया।

 

न्यूज़ सोर्स :