कृषि बनेगी लाभ का व्यवसाय,सरकार की तैयारी जोरों पर - CM

बुंदेलखण्ड की पावन धरा पर सागर जिले के गढ़ाकोटा में सांस्कृतिक मेला 'रहस लोकोत्सव 2025' एवं किसान महासम्मेलन का दीप-प्रज्ज्वलन कर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने और अन्नदाता को सशक्त बनाने का संकल्प लिए 'कृषि प्रधान मध्यप्रदेश' विभिन्न योजनाओं का हाथ थामकर विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। किसानों की समृद्धि एवं उन्नत कृषि की दिशा में मध्यप्रदेश सरकार निरंतर कार्यरत है।
न्यूज़ सोर्स :