जपनद कार्यालय में जन संवाद,जप प्रतिनिधियों ने दिये टिकाऊ विकास के सुक्षाव

ओबेदुल्लागंज। विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट की तैयारी को लेकर जनपद कार्यालय द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों ने विचार जपनद सीइओ वृन्दावन सिंह मीणा एवं जनपद अध्यक्ष प्रीति चौक के सामने रखे। साथ ही नगर-ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किये । प्राप्त समस्त सुझाव को संकलित करके मध्य प्रदेश शासन को भेजे जाएंगे ।इस दौरान क्षेत्र के जनपद सदस्यों ने अपने सुक्षाओं में अधोसंरचना के टिकाउ विकास एवं ग्रामों में रोजगार के अवसर को लेकर अपने अनुभव सांझा करते हुए सुक्षाव दिये। स्वैच्छिक संगठनों को विकास कार्य में शामिल करने एवं योजनागत कार्य में जन भागिदारी बढ़ाने को लेकर जन अभियान परिषद द्वारा सुझाव प्रस्तुत किये गए। इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।