सुन्दरलाल इमने -पब्लिक रिपोर्टर बोरखाड़ी  8839281604

सुल्तानपुर । रायसेन जिले के सुल्तानपुर तहसील अंतर्गत आदिवासियों के धार्मिक स्थल बिहा बाबा टोहरिया  सुल्तानपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा आदिवासियों के धार्मिक स्थल पर कब्जा करने की कोशिश  किये जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार यहां किसी के द्वारा निर्माण कार्य करने की कोशिश की जा रही है।  इस के बाद ग्रामीणों ने  गैर कानूनी कार्य को देखते हुए समाज के वरिष्ठ जन एवं युवा द्वारा सुल्तानपुर तहसील में ज्ञापन दिया गया, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि दिनांक 31/12/2024 को जगह का सीमांकन किया जाएगा। समस्त आदिवासी समाज से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे A

गौरतलब है कि क्षेत्र में आदिवासियों के अधिकारों के हनन की कोशिश के समाचार मिलते रहेते हैं। क्षेत्र में कई असामाजिक कार्य होने की भी सूचना मिलते रहती है। 

न्यूज़ सोर्स : ipm