औबेदुल्लागंज। विकसित मध्यप्रदेश  के लिये विजन डाक्यूमेंट 2047 की परिकल्पना में अनुविभागीय अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव एवं जनपद सीईओं वृन्दावन सिंह मीणा की उपस्थिति में गौहरगंज में  भोजपुर के विकास को लेकर सभी विभागों के लीड अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जनता एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर विकास  विजन  के दौरान विकास कार्य को सामूहिक रूप से करने एवं जनता के माध्यम से विकास की रणनीतियों में आ रहे व्यवधानों को चिन्हत कैसे किया जाए इस को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान प्रकृति को बचाते हुए कैसे सतत विकास किया जाये इस को लेकर  चर्चा की गई।

    चर्चा के दौरान आर्थिक विकास, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण,गरीब कल्याण,युवा शक्ति एवं जनजातीय विकास को लेकर कैसे सामुदायिक प्रयास किया जाए इस पर मंथन हुआ।  इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग,जल संसाधन,पुलिस प्रशासन,नगर पालिका परिषद, एवं मप्र जन अभियान परिषद, एनआरएलएम,महिला बाल विकास के ब्लाक समन्वयक उपस्थित थे।

@Obedullaganj#Bhojpur