बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार एवं इस्कान के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू संगठनों ने ' एक जुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश सहित देशभर में इस को लेकर प्रदर्शन देखा गया। वक्ताओं ने मौजूद लोगों में जोश भरते हुए बांग्लादेश में हिन्दुओ पर अत्याचार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

जनता ने अलग अलग संबोधित करते हुए कहा कि आज बांग्लादेश में हिंन्दुओं को मारा जा रहा है। मन्दिरों को तोड़ा जा रहा है, हिन्दुओं की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बांग्लादेश के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि 1971 में बांग्लादेश के निर्माण के समय में हिन्दू आबादी लगभग 20 फीसदी के आसपास थी 2022 में वहां की जनगणना के अनुसार हिन्दू आबादी महज 1 प्रतिशत के आसपास सिमट गई है पिछले कई वर्षों से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि यह वही हिन्दू भाई हैं जिन्होंने जब बांग्लादेश पर संकट आया था तब मुस्लिम समुदाय के लोगों को भोजन, कपड़े, दवाइयां, रहने आदि की व्यवस्थाएं कराई थी। आज वही समुदाय हिन्दुआें पर अत्याचार करने से पीछे नहीं हट रहा है। यदि आप अब भी नहीं चेते यहां भी वही होगा।

न्यूज़ सोर्स : ipm