दूसरे के गुणगान से नहीं स्वयं के गुणगान से विकसित होगा भारतः भैयाजी जोशी

बालाघाट। भारत का विकास समाज के सहयोग एवं विकास के बगैर संभव नहीं हैं। आज भी देश के 2 चित्र है आधा भारत गरीबी में जी रहा वहीं आधा भारत प्रगति के रास्ते पर हैं। हम सब को अब गरीबी को समाप्ती का संकल्प लेना चाहिए। स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देना चाहिए। स्वदेशी का भाव इस मेले से भाव पैदा हो ऐसी अपेक्षा है। यह उदगार आज बालाघाट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीनियर लीडर भैयाजी जोशी ने कही।