आज मुख्यमंत्री स्वदेशी मेला में होंगे शामिल ,होगी राष्ट्र भक्ति प्रस्तुति

हेमेन्द्र क्षीरसागर -मीडिया प्रभारी
बालाघाट। भारतीय संस्कृति एवं लघु भारत की एक झलक और उन्नत भारत - समृद्ध भारत की संकल्पना से स्वदेशी जागरण मंच, स्वावलंबी भारत अभियान बालाघाट के अंतर्गत स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन, स्वदेशी जागरण मंच की इकाई के आयोजन में 01 से 10 दिसम्बर तक शासकीय उत्कृष्ट, विद्यालय मैदान, बालाघाट में आयोजित उन्नत, उद्यमी, व्यापार एवं सांस्कृतिक मेला, आपका अपना स्वदेशी मेला के दूसरे दिन सोमवार को संध्याकालीन इंटर स्कूल सामूहिक लोक एवं शास्त्री नृत्य प्रतियोगिता जूनियर का आयोजित हुई। जहां इस श्रेणी के प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं मेला में लगे स्वदेशी स्टाल और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से आगुंतक रूबरू होकर लाभान्वित हुए। दौरान आयोजकों ने मेरा में आए प्रबुद्ध जनों का आत्मीय स्वागत-सत्कार करते हुए पुष्प गमला भेंट किया। आज स्वदेशी मेला के तीसरे दिन दोपहर 1 बजे, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मेला में शामिल होंगे। तत्संबंध में जानकारी देते हुए स्वदेशी मेला संयोजक मौसम बिसेन में बताया कि, इस अवसर पर आयोजित रोजगार, स्वरोजगार एवं कैरियर मार्गदर्शन मेला में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जिले के हजारों युवाओं से संवाद मार्गदर्शन और उन्हें शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे। साथ ही स्वदेशी मेला का अवलोकन भी करेंगे। मौसम बिसेन ने आगे कहा, इस अवसर पर लगने वाले रोजगार मेला में लगभग 30 स्वदेशी कंपनियों के नियोक्ता जिले के युवाओं को नियोजित करेंगे। साथ ही मौके पर ही युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। रोजगार मेरे में भाग लेने के लिए प्रातः 10 बजे से पंजीयन चालू होगा। पश्चात नियुक्ति की प्रक्रिया साक्षात्कार आदि प्रारंभ होगी। मौसम बिसेन ने जिले के युवक युवतियों से आवाह्न किया है कि, इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर रोजगार की सेवा का लाभ ले। श्रृंखला में शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक- राष्ट्रीय ओजस्वी वक्ता, चित्रकार, संत सत्यनारायण बाबा मौर्य द्वारा राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुति स्वदेशी की छठा बिखरेगी। इस अविस्मरणीय क्षण का आनंद लेने का आग्रह स्वदेशी मेला समिति ने किया है।
कल लोक नृत्य और कबड्डी प्रतियोगिता
उक्ताशय की जानकारी हेमेन्द्र क्षीरसागर, स्वदेशी मेला, स्वदेशी जागरण मंच बालाघाट ने जानकारी देते हुए बताया कि, कल स्वदेशी मेले में शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक इंटर स्कूल सामूहिक लोक एवं शास्त्री नृत्य प्रतियोगिता सिनियर का आयोजन किया गया है। जहां इस श्रेणी के प्रतिभागी अपनी नृत्य कौशल का अनूठा प्रदर्शन करेंगे। वहीं क्रीड़ा में कबड्डी प्रतियोगिता सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित है। इन आयोजनों के साथ मेले में लगे स्वदेशी उत्पादों और शासन की जनकल्याणकारी योजना से संबंधित प्रदर्शनी का लाभ भी जिले वासियों को प्राप्त होगा।