प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित

औबेदुल्लागंज। नगर की विज्ञान प्रोद्योगिकी हाॅल में प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन ब्लाक औबेदुल्लागंज के संयोजन में आयोजित किया गया। इस दौरान पेंसनर्स ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया। कार्यक्रम में जिले से पहुंचे पेंसनर्स का सम्मान एवं भोज करवाया गया। कार्यक्रम के बारे में पेंसनर पी एन सोनी ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के पेंसनर्स सदस्यों का सम्मान एवं क्षेत्र में सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के सममान में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में अवधेश नारायण तिवारी सेवानिवृत कलेक्टर रायसेन,पवन जैन,पूर्व पुलिस महानिदेशक,सुरेश अवतरानी सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय,हनुमान प्रसाद शर्मा,जिला अध्यक्ष पेंसनर्स रायसेन,नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी चौकसे ,निशा बहेकार ब्लाक समन्वयक,सोनल मेहता ग्लोबल स्कूल, ब्लाक अध्यक्ष पेंसनर्स जगन्नाथ प्रसाद राजपूत,नवल किशोर मालवीय,रोटी बैक के सदस्य सहित बड़ी संख्या में जिले भर से पेंसनर्स पहुंचे थे।