औबेदुल्लागंज। कार्यालय जिला पंचायत रायसेन के आदेश अनुसार 21 से 26 नवंबर तक ग्राम पंचायतों में 70 वर्ष से अधिक के नागरिकों के लिए विशेष आयुष्मान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद वृन्दावन सिंह मीणा के अनुसार इस अभियान कलस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर तीन दिन महा अभियान चलेगा। इस अभियान में पंचायत क्लस्टर प्रभारी , आजीविका मिशन , सचिव, जन अभियान परिषद से जुड़ी समितियां एवं सीएमसीएलडीपी के स्टूडेंटस, आजीविका मिशन, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान ऐप पर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये गये हैं।

न्यूज़ सोर्स : ipm