ग्रामीण अंचलों में मढ़ई - मेलों की धूम

भोपाल। मप्र में इन दिनों मण्डई मेलों की धूम है। ऐतिहासिक मान्यताओं एवं परंपराओं का आ करते हुए नाच-गाने एवं डामा -डंडारों का का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के अलग -अलग जिलों में इन दिनों आनंद बरस रहा है।
रायसेन जिले के ऐतिहासिक स्थल जामगढ़ में मढ़ई मेला भरा, जिसमें आसपास के कई गांवों के नागरिकों ने भरपूर आनंद लिया। बैतूल -बालाघाट,नर्मदापुरम एवं सिवनी ,महाकौशल में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन की झलक