भोपाल । सेवानिवृत्त अपर संचालक, जनसम्पर्क एवं सुपरिचित लेखक श्री देवेन्द्र जोशी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज अपरान्ह रजत विहार में आयोजित शोक बैठक में अनेक वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके चित्र पर पुष्पांजलि का अर्पण किया। श्री जोशी का देहावसान पुणे में कॉर्डियक अरेस्ट से गत 30 अक्टूबर 2024 को हो गया था, जबकि उनके लंग कैंसर में सुधार था । वक्ताओं ने कहा कि वे अत्यंत कुशल और ईमानदार अधिकारी थे । अपने सेवाकाल में आपने परिश्रम, निष्ठा और लगन से कार्य किया, जिसके कारण आपकी उत्कृष्ट छवि का निर्माण हुआ । वे हँसमुख, मृदुभाषी, मिलनसार, कर्मठ, जुझारू और संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी थे । उज्जैन में जब वे पढ़ते थे, तो थियेटर के प्रतिभाशाली कलाकार थे । 1980 के सिंहस्थ में आपने लाइट ऐंड साउंड प्रोग्राम राम चरित मानस में राम की भूमिका निभायी थी । आपने कालिदास समारोह के नाटकों में भी अभिनय किया । भारतीय इतिहास और संस्कृति तथा फ़िल्मों पर आपका लेखन पठनीय है । मालवी बोली और परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए जोशी जी में हमेशा जोश-खरोश रहा । मालवी लोक नाट्य शैली माच के प्रति भी उनका विशेष आकर्षण था । वे स्वयं मालवी बोली बोलने में निष्णात थे। उज्जैन के प्रतिष्ठित “हम विक्रम”

वाट्सएप ग्रुप के पिछले मिलन समारोह में भोपाल में तत्कालीन उच्चशिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव को आपने सुझाव दिया था कि उज्जयिनी को देश में हरिद्वार और काशी की बराबरी पर लाने के प्रयत्नों की आवश्यकता है । हम सभी जानते हैं कि आज उज्जयिनी का सांस्कृतिक विकास इसी भावभूमि पर किया जा रहा है ।

शोक बैठक में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चित्रा, पुत्र अमृतांश और अमितेष के अलावा स्वदेश के प्रधान सम्पादक श्री राजेंद्र शर्मा, प्रबंध सम्पादक श्री अक्षत शर्मा के अलावा परिवार-समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे । साथ ही जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी, पत्रकार, साहित्यकार, वकील, समाजसेवी सहित गणमान्य नागरिक भी इसमें सम्मिलित हुए । ये हैं—-सेवानिवृत्त आईएएस आलोक अवस्थी, आरएमपी सिंह, रघुराज सिंह, सुरेश अवतरामानी, प्रतीश पाठक, प्रदीप भाटिया, सीके सिसोदिया, पंकज पाठक, सुरेंद्र द्विवेदी, डॉ नवीन आनंद जोशी, दिनेश मालवीय, प्रलय श्रीवास्तव, विनोद नागर, डॉ नज़र मेहमूद, प्रकाश गाँधी, महेंद्र शर्मा, गोपाल जोशी, राजेश सिरोठिया, मदन मोहन शर्मा, प्रमोद पांडे, मंगला मिश्रा, ब्रम्हाकुमारी डॉ रीना दीदी,

आदि ।

 

 

न्यूज़ सोर्स : Pankaj pathak