भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने 9वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर मंगलवार को एम्स भोपाल में कौटिल्य भवन और ड्रोन सेवा का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस मौके पर एम्स भोपाल से रायसेन के सीएचसी गौहरगंज तक ड्रोन के माध्यम से दवाई भिजवाई गई। इसके बाद ड्रोन वापस भोपाल आया। इस सुविधा से 30 किमी की हवाई दूरी को केवल 20 मिनट में कवर किया गया, जबकि सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में दो घंटे का समय लगता है।

आयुर्वेद दिवस

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज 150 से अधिक देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है। भारत अपनी समृद्ध परंपराओं और प्राचीन विरासत को आधुनिक चिकित्सा के साथ जोड़कर वैश्विक स्वास्थ्य में योगदान दे रहा है। पिछले 10 वर्षों में हमने आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा के एकीकरण की दिशा में नया अध्याय शुरू किया है।

न्यूज़ सोर्स : AGENCY