बालाघाट। मध्य प्रदेश शासन मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा 24 अक्टूबर की देर शाम को राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की गई जिसमें बालाघाट जिले के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन का भी नाम शामिल था। 2012 बैच के अधिकारी देवेंद्र कुमार यादव अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। हालांकि इसके पहले अधिकांश समय यही देखा गया की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन के तौर पर नवागत आईपीएस अधिकारी को कमान सौंपी जाती रही है। इस बार सीनियर डीएसपी स्तर से प्रमोट हुए अधिकारी को यह कमान सौंप गई है।

ब्लूप्रिंट और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : ipm