गायत्री शक्ति कलश यात्रा का विधायक ने किया स्वागत

ओबेदुलागंज/भोपाल -गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की पावन जलरज लेकर आया दिव्य शक्तिकलश आज गायत्री प्रज्ञापीठ बरखेड़ा से प्रातः 11 बजे रवाना होकर गायत्री परिवार के कार्यकर्त्ताओं मे उत्साह भरता एवं आमजनों को 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, मंडीदीप मे दिनांक 13 से 16 जन. 25 मे भागीदारी का आमंत्रण देता हुआ औबेदुल्लागंज पहुंचा.
भोपाल मे साकेत नगर, कोलार चेतना केंद्र, श्रीराम कॉलोनी के पश्चात् इंडस टाउन, मंडीदीप मे स्थान-स्थान पर श्रद्धालु जनों ने शक्तिकलश का भव्य स्वागत करते हुए, पूजन आरती कर दिव्य शक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त किया.
औबेदुल्लागंज आगमन पर क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेंद्र पटवा ने नगर प्रवेश पर कलश का पूजन किया, तत्पश्चात एक विराट शोभायात्रा के रूप मे नगर भ्रमण कर कलश गायत्री शक्तिपीठ ओब्दुल्लागंज लाया गया.यहाँ गायत्री साधक नवरात्रे के नौ दिन तक इस कलश के समक्ष लघु अनुष्ठान साधना कर यज्ञ को सफल बनाने के लिए अपनी श्रद्धा, शक्ति और सामर्थ्य मे बढ़ोतरी की प्रार्थना करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक श्री धीरजमनी ने बताया कि अगले क्रम मे यह कलश नवरात्रि के पश्चात रायसेन जिले के 108 गांव में यज्ञ के प्रचार और लोगों के दर्शनार्थ पहुँचाया जायेगा.
औबेदुल्लागंज गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रब. ट्रस्टी श्री अरविंद विजयवर्गीय ने कलश शोभायात्रा मे सामिल हुए भाईबहनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया.
पेंशनर्स ने विधायक को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
पेंशनर्स एसोसिएशन ब्लाक शाखा के अध्यक्ष के नेतृत्व में आज विधायक सुरेन्द्र पटवा को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मंगाई भत्ता 50 प्रतिशत करने,स्वास्थ्य लाभ हेतु आयुष्मान योजना का लाभ मिलने एवं 20 प्रतिशत वेतन भत्ते में विसंगति , अविवाहित विधवा विकलांग बेटी को भी पेंशन का लाभ मिलने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।