जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर छात्र

रामगोपाल साहू- वरिष्ठ पत्रकार
ओबैदुल्लागंज ( संवाददाता ) ब्लाक औबेदुल्लागंज की ग्राम पंचायत बिनेका के ग्राम डुंगरिया के छोटे छोटे नौनिहाल बच्चो को पढ़ने के लिये बारिश के समय में स्कूल जाते समय बहुत परेशानिया होती है । ग्रामीणो ने बताया कि हमारे बालक-बालिकाओं को 3 किलोमीटर बिनेका के स्कूल पढने पैदल जाना पड़ता है । इस रास्ते मे एक छोटी नदी पर बने पुल की ऊंचाई कम होने के कारण पुल पर पानी आ जाता है । जिससे छात्र निकल नहीं पाते है । इस परेशानी के निदान करने हम लोगों ने अधिकारियो को बताया , मगर कोई सुनने बाला नहीं है । रोड के पुल का आकार नीचा होने के कारण पुल पर पानी आ जाता है जिससे बच्चो को स्कूल जाने में पुल के ऊपर से जा रहे पानी को पार कर के 3 km विनेका शिक्षा प्राप्त करने जाते है , ना ही पुल सही है , ओर ना ही ऊंचा है , जिससे बच्चो को काफी परेशानी होती है ,
कच्ची सड़क में कीचड़ और पुल पर पानी इन दोनो कारणों की वजह से छात्रो को काफी जोखिम का सामना करना होता है , राहुल नायक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समस्त ग्राम वासियों का जिला प्रशासन और भोजपुर विधायक महोदय से निवेदन है कि इन छात्रों के बारे में भी कुछ सोच कर निर्णय ले ,3 km की सड़क और बड़ा पुल करने की कृपा करे , जिससे हमारे बच्चो की पढ़ाई अच्छी हो सके ।