स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप ने किया STARS परियोजना की राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने आज राजधानी भोपाल में STARS परियोजना के तहत भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश के 18 राज्यों की सहभागिता में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ कर अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने कार्यशाला में ‘Innovation and Experience Zone ‘ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यशाला में शामिल शिक्षा अधिकारी नॉलेज शेयरिंग करेंगे जिसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को होगा।
भारत सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश के स्कूलों की बेहतरी के लिए विश्व बैंक के सहयोग से संचालित STARS (स्ट्रेंथनिंग टीचिंग-लर्निंग एण्ड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स) प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय नॉलेज शेयरिंग कार्यशाला’ का आयोजन 30 सितंबर से भोपाल में हो रहा है। कार्यशाला में केन्द्रीय सचिव स्कूल शिक्षा और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्य प्रदेश सहित 18 प्रदेशों के शिक्षा सचिव, राज्य परियोजना संचालक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला का उद्देश्य स्टार्स प्रोजेक्ट के राज्यों की नॉलेज शेयरिंग तथा शैक्षिक कार्यक्रमो के तहत मौजूदा अंतराल और चुनौतियों की पहचान के साथ राज्यों में हो रहे उत्कृष्ट कार्यों को एक-दूसरे के साथ साझा कर, अनुभव के आधार पर अन्य राज्यों में अपनाना भी है।