भोपाल: बुधवार को भोपाल और इंदौर समेत 21 जिलों में बारिश हुई। जबकि गुरुवार को जबलपुर, सागर समेत 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग (Weather Department MP)  के अनुसार, यह सितंबर का चौथा स्ट्रॉन्ग सिस्टम है, जिससे अगले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश में फिर झमाझम बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। मानसून ने मंगलवार को कुछ जिलों में ट्रेलर दिखा दिया। सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सिवनी में 62, मंडला में 45, उमरिया में 19, छिंदवाड़ा में 17, बैतूल में 10, खंडवा में 6, रीवा में दो, धार एवं इंदौर में 0.2 और जबलपुर में 0.1 मिलीमीटर वर्षा हुई।
72 घंटे तक रुक-रुककर बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार बारिश की पूरी पिक्चर बुधवार से शुरू हो जाएगी। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि इस समय बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से प्रदेश में एक बार फिर वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। अलग-अलग स्थानों पर बनी इन दो मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में दो-तीन दिन तक रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला बना रह सकता है।

न्यूज़ सोर्स : ipm