साहू समाज युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयपुरा के हीतेश साहू का इंदौर में समाज सेवा सम्मान पदक से किया सम्मानित

रामगोपाल साहू - वरिष्ठ पत्रकार
ओबेदुल्लागंज। गत दिवस मध्य प्रदेश तेलिक साहू सभा की प्रांतीय बैठक इंदौर में आयोजित की गई , बैठक में सम्पूर्ण प्रदेश के साहू समाज के बरिष्ठ पदधिकारीगण एवं समाज बंधुगण उपस्थित हुए । प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू , संरक्षक डॉक्टर हेमराज साहू भोपाल , रामनारायण साहू रेहटी , मुख्य सलाहकार रमेश के साहू , महामंत्री रमेश साहू , प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू , महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आभा साहू , कोषाध्यक्ष विनोद साहू सहित वरिष्ठ जन उपस्थित थे ।
बैठक का आयोजन मध्य प्रदेश तेलिक साहू सभा जिला इंदौर समिति ने किया था , इस अवसर पर समाज में विशेष उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रायसेन जिला के उदयपुरा निवासी ओर अखिल भारतीय तेलिक साहू युवा महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के अतिरिक्त महासचिव हीतेश साहू को ""समाज सेवा सम्मान पदक"" से सम्मानित किया गया सम्मान करने वालो में प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू इंदौर , प्रदेश उपाध्यक्ष जीवनलाल साहू इंदौर , जिला अध्यक्ष राजेश साहू , मिश्रीलाल साहू जिला महामंत्री , रमेश साहू विनोद साहू द्वारा सम्मानित किया गया , कार्यक्रम में इस अवसर पर रायसेन जिले के पदाधिकारीगण , वरिष्ठजन उपस्थित रहने वालो मे , प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवदयाल साहू , उपाध्यक्ष महेश साहू , रायसेन जिला अध्यक्ष बसंत साहू ओ: गंज , सह कोषाध्यक्ष अमृतलाल साहू , पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू , कैसराम साहू , कंछेदीलाल साहू , संजय साहू । ओम प्रकाश साहू , जगदीश साहू , रेवाराम साहू , गोविंद साहू , राजेश साहू , हीरालाल साहू , मनोज साहू , विष्णु साहू , लक्ष्मीनारायण साहू , पन्नालाल साहू , मुन्ना साहू , पूरन साहू , लखन साहू , जगदीश साहू , गिरधारी लाल साहू , शिवकुमार साहू , राधे लाल साहू , जवाहर साहू , अशोक साहू सहित रायसेन जिले के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे ,
मध्य प्रदेश तेलिक साहू सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू पत्रकार ओबेदुल्लागंज ने बताया कि हितेश साहू ने अपनी कम उम्र में ही स्थानीय स्तर से समाज सेवा शुरू की थी और उन्होंने जिला प्रदेश और देश में साहू समाज का नाम रोशन किया है । वे समाज के सामाजिक क्षेत्र के कार्यो में हर प्रकार से सर्वप्रथम आगे खड़े होते हैं और कोई भी कार्य करने से नहीं छोड़ते , रायसेन जिले में निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में विशेष योगदान होता है ।उदयपुरा के हितेश साहू को इंदौर में सम्मानित होने पर संपूर्ण प्रदेश सहित रायसेन जिले में खुशी की लहर है , हितेश साहू को सभी समाज बंधुओ ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं प्रदान
की है ।