शिक्षक दिवस पर नगर में हुए सांस्कृतिक आयोजन

औबेदुल्लागंज। नगर में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न् सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। नगर की मार्डन कांन्वेट स्कूल में रगारंग गीत एवं डांस की प्रस्तुति दी गई। मंगलम स्कूल,सरस्वती हाई स्कूल,ग्लोबल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किये गए। वीर सावरकर महाविद्याालय में स्टूडेंट ने विभिन्न माडॅल बनाकर शिक्षकों का उत्साहवर्धन कर सम्मान किया। अमेटी प्ले स्कूल में बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। संस्कार द फांडेशन स्कूल में नन्हे.नन्हे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कियें। शिक्षक दिवस पर एक्सेल कंप्यूटर संस्थान के अध्यनरत छात्रों ने अपनी संस्था एक्सेल कंप्यूटर की वेबसाइट बनाकर अपने शिक्षको का सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था में अध्ययनरत पीडीजीडीसीए एवं डीसीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्रए छात्राओं ने जानकारी देते हुए बताया प्रोजेक्ट अंतर्गत हमारे ग्रुप ने एचटीएमएलए सीएसएस और जावास्क्रिप्ट पर कोडिंग की सहायता से हमने संस्था की वेबसाइट बनाई है।