ग्राम बोरखाडी में पढ़ना -लिखना अभियान अंतर्गत निकली रैली

सुन्दरलाल इमने -पब्लिक रिपोर्टर
औबेदुल्लागंज। ग्राम बोरखाडी में पढ़ना लिखना अभियान एवं नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत निरआसाक्षर एवं स्कूली बच्चों के साथ ग्राम में रैली निकाली गई जिसमें शासकीय माध्यमिक शाला के शिक्षक एवं एमएसडब्लू छात्र सुंदर लाल इमने ने लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया जिसमें विभिन्न स्लोगनों से लोगों को प्रेरित किया गया पढ़ेंगे और पढ़ाएंगे उन्नत समाज बनाएंगे शिक्षा से ही समाज में व्याप्त अंधविश्वास कृतियां को मिटाया जा सकता है शिक्षित सामाज अपने परिवार गांव को देश को समृद्ध साली बनाने में सहयोग कर सकता है.