शूटर रुबीना फ्रांसिस ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, पेरिस पैरालंपिक में भारत को मिला पांचवां मेडल
भारतीय निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. ये पेरिस पैरालंपिक में शूटिंग से चौथा मेडल है. वही भारत ने पैरांलपिक में अबतक 5 मेडल अपने नाम कर लिए है. जिसमें से एक गोल्ड मेडल भी शामिल है.रुबीना फ्रांसिस ने फाइनल में 211.1 अंक हासिल किए. वही इस इवेंट में ईरान की जावनमरडी सरेह ने स्वर्ण पदक तो वही तुर्की की आजोगान आयसोल के नाम रजत पदक रहा.