ग्राम पंचायत एवं जन अभियान परिषद के समन्वय में गोदर नदी के तट पर लगे 51 पेड़
औबेदुल्लागंज। ग्राम पंचायत पारखेड़ी के गोदर नदी किनारे स्थित मुक्ति धाम पर आज ग्राम की सरपंच प्रियंका केशव पटेल के नेतृत्व में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति महावीर कालोनी के अध्यक्ष भूपेन्द्र नागर कारीतलाई द्वारा 25 पेड़ एवं ग्राम पंचायत द्वारा 26 पेड़ की उपलब्धता के साथ कुल 51 पेड़ लगाए गए। धाकड़ समाज भोपाल क्षेत्र के अध्यक्ष मोहन पटेल ने एक पेड़ माॅ के नाम अभियान के तहत एक पेड़ अपनी मां की यादगार में बरगद का पेड़ लगाया। । ग्रामीण मूलचंद नागर द्वारा अपनी पत्नी स्व सावित्री बाई नागर,घासीराम द्वारा स्व सरजन बाई,रामचरन ने स्व सुन्दरबाई, एवं गोपाल श्रीवास्तव ने भाई अशोक की स्मृति में आम-जामुन,पीपल, करंज पेड़ लगाए । सभी पेड़ों को वायुदुत ऐप पर लोड़ भी किया गया।
इस दौरान मप्र जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा पटेल,नवांकुर संस्था औगंज संक्टर के अध्यक्ष सुनील सेरिया,मण्डीदीप सेक्टर प्रभारी वीर सिंह चौहान ,सुलतानपुर सेक्टर प्रभारी ओमप्रकाश चौहान , मेंटर प्रेमनारायण सोनी,ग्राम विकास समिति के मनोज नागर सचिव शैलेन्द्र नागर, कैलाश चन्द्र ,हिम्मत सिंह,परसराम चौधरी,सुग्रीव नागर,सीताराम,विजय नागर, नगर विकास प्रस्फुटन समिति महावीर कालोनी के सदस्य नीरज नागर प्रेमतालाब,अतुल नागर प्रेमतालाब सहित ग्रामीण उपस्थित थे।