नई दिल्ली।  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज करने और उनकी निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत मंच नये शी-बॉक्स पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस पोर्टल के शुभारंभ के मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि “यह पहल कार्यस्थल से संबंधित यौन उत्पीड़न की शिकायतों का समाधान करने के लिए पहले से अधिक कुशल और सुरक्षित मंच उपलब्‍ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  मंत्रालय के बयान के मुताबिक, लॉन्च कार्यक्रम में मंत्रालय की एक नई वेबसाइट की शुरुआत भी की गई। बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दरिंदगी के बाद से कार्यस्थल पर चिकित्सकों की सुरक्षा खासकर महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा देश में काफी गर्म है। इन सबके बीच केंद्र सरकार ने भी कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए हैं।

सरकारी और निजी क्षेत्र में काम करेगा शी-बॉक्स पोर्टल
यह पोर्टल देश भर में आंतरिक समितियों और स्थानीय समितियों से जुड़ी सूचनाओं के लिए एक केंद्रीकृत भंडार के तौर पर काम करेगा। इसमें सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र शामिल होंगे। यह पोर्टल महिलाओं को शिकायत दर्ज करने,उनकी स्थिति को ट्रैक करने और यह पक्का करने की मंजूरी देगा कि शिकायतों को वक्त पर निपटाया जाए। इसके लिए शिकायतों की वास्तविक समय की निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके जरिए महिलाओं की शिकायतों का सुव्यवस्थित और पक्के तौर पर निवारण हो पाएगा।

She-Box will protect women from sexual harassment in office

न्यूज़ सोर्स : ipm