महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

रामगोपाल साहू {वरिष्ठ पत्रकार}
औबेदुल्लागंज। नगर के शासकीय महारांनी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर विद्यालय में शासन के निर्देश अनुसार 26 एवं 27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । भगवान श्री कृष्ण के भजन एवं राधाकृष्ण के प्रसंगों पर नृत्य कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया , कार्यक्रम में सारिका यादव , पधमिनी , चंचल , मानसी , रश्मि आदि छात्राओं की सराहयनीय भूमिका रही । यह कार्यक्रम संस्था प्रमुख श्रीमती अनीता श्रीवास्तव की देख रेख में संपन्न हुआ । वही कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दीप्ती माहेश्वरी द्वारा किया गया।