नागर समाज के सभागृह में धूमधाम मनाई गई धरणीधर जयंती

By {दीपक नागर पत्रिका रिपोर्टर }
औबेदुल्लागंज। नागर समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर भगवान जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। औबेदुल्लागंज में मुख्य कार्यक्रम नागर समाज के सभागृह में हुआ, जिसकी अध्यक्षता मुख्य कार्यकारिणी के अध्यक्ष मोहन पटेल ने की। इस मौके पर समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे। पंडित राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने भगवान धरणीधर जयंती की पूजा अर्चना कार्यक्रम संपन्न कराया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ जनों ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। वहीं भोपाल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के अध्यक्ष सूरत सिंह नागर की अध्यक्षता में धरणीधर जयंती साढ़े छह नंबर पर धूमधाम से मनाई गई।
Nagar samaj obedullaganj