औबेदुल्लागंज। बाल संरक्षण आयोग के द्वारा विगत माहो मे समस्याओ के निराकरण हेतु शिविरो का आयोजन किया गया था, इनमे से अधिकांश समस्याओ का निराकरण किया गया था, तथा कुछ समस्याए शेष रह गई थी, जिस हेतु कलेक्टर महोदय एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी महोदया जिला पंचायत के निर्देशानुसार शेष रही समस्याओ के निराकरण के लिए जनपद पंचायत अंतर्गत आजीविका भवन मे आज दिनाँक 24.08.2024 को शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर मे जनपद पंचायत सीईओ श्रीमति युक्ति शर्मा के द्वारा समस्याओ की सुनबाई कर उनके निराकरण हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए। इस अवसर मे जनपद शिक्षा केन्द्र औबेदुल्लागंज, महिला बाल विकास विभाग औबेदुल्लागंज, डीआईसी मंडीदीप, म.प्र.डे-रा.ग्रा.आ.मि. के विेकासखंड प्रबंधक श्री जितेन्द्र चतुर्वेदी, सहायक विकासखंड प्रबंधक श्री सुनील कुमार जेठे, सहायक विकासखंड प्रबंधक श्री संजय नामदेव एवं सहायक विकासखंड प्रबंधक श्रीमति जया व्यास उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : ipm