उदयपुरा। कृषि उपज मण्डी उदयपुरा में प्रशासन द्वारा सभी विभागों द्वारा जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य जांच, दिव्यांग प्रमाण पत्र,राजस्व का निराकरण,लाड़ली बहना,उज्जवला गैस,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,ई-बैक ऋण,श्रम कार्ड,कृषि कल्याण , शिक्षा विभाग,बिजली विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।  इस अवसर पर सीईओ अशोक उईके, मप्र जन अभियान परिषद ब्लाक समन्वयक दयाशंकर उमरे के नेतृत्व में  आर्दश  शिक्षा  विकास समिति  गहलावन व सभा नवांकुर संस्थाएं सभी छात्र सभी मेंटर्स  शामिल रहे। 

न्यूज़ सोर्स : ipm