मध्यप्रदेश में संचालित सर्वसुविधायुक्त 369 सीएम राइज स्कूलों और पीएम श्री स्कूलों के माध्यम से छात्रों को आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में कृषि मंत्री शिवराज सिह   के सपनों को अब पंख लगना प्रारंभ हो गए है। आज भैरूंदा, जिला सीहोर में सीएम राइज विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद किया। साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए निरूशुल्क बस सुविधा का शुभारंभ किया। इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि हमारे बच्चों में अपार प्रतिभा और क्षमता है। इन्हें सही अवसर मिल जायेए तो ये चमत्कार कर सकते हैं। मामा होने के नाते मेरा सदैव यह प्रयत्न रहता है कि अपने भांजे.भांजियों के जीवन को कैसे और बेहतर बना पाऊंए उनके सपनों को पूरा कर पाऊं।

गौरतलब है कि  मध्य प्रदेश के 17 सीएम राइज़ विद्यालयों में भवन पूर्ण होकर विभाग को शीघ्र हस्तांतरित होने वाले है। इन विद्यालयों में निकटस्थ स्थित शासकीय विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों को प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाना है। आगे भी जिन विद्यालयों के भवन पूर्ण होते जाएगें उनमें भी इसी प्रकार निकटस्थ स्थित शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे। इस संबंध में राज्य से नीति निर्धारित की जा रहीं है।

5 लोग और भीड़ की फ़ोटो हो सकती है

6 लोग और भीड़ की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : ipm