मंडीदीप - शुभम खटीक पर 5 हजार हुवा इनाम जारी,गिरफ्तारी के प्रयास तेज

मण्डीदीप से बड़ी खबर
जिम में वर्कआउट करते वक्त भाजपा नेता और पूर्व पार्षद के भांजे के बीच हुआ था विवाद, भाजपा नेता ने बाहर से बुलाए गुंडे, तलवार से कराया हमला…।
मंडीदीप इलाके में एक जिम में वर्कआउट करने के दौरान भाजपा के पूर्व पार्षद के भांजे निखिल राजपूत और भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शुभम खटीक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। निखिल राजपूत के मुताबिक वो वर्कआउट करने के लिए जा रहा था तभी शुभम खटीक आ गया और उससे कहा कि वो पहले वर्कआउट करेगा इसी बात को लेकर बहसबाजी हुई थी। बहसबाजी के बाद शुभम ने फोन कर अपने कुछ साथियों को हथियारों के साथ जिम के बाहर बुला लिया। जैसे ही निखिल जिम से बाहर आया तो इंतजार कर रहे बदमाशों न उस पर हमला कर दिया और मारपीट कर तलवार मार दी।