आचरण समिति के सुरेंद्र पटवा, शिष्टाचार और सम्मान समिति के सीतासरन बने सभापति

भोपाल। विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को विधानसभा की 11 समितियों का गठन किया है। इनमें विधानसभा की नियम समिति में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सभापति और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पदेन सभापति घोषित किया गया है। विधानसभा सदस्यों के आचरण को लेकर बनाई गई समिति के सभापति की जिम्मेदारी सुरेंद्र पटवा और सदस्यों के शिष्टाचार व सम्मान अनुरक्षण समिति का सभापति पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा को बनाया है।
गठित की गई समितियों में याचिका एवं अभ्यावेदन समिति, प्रत्यायुक्त विधान समिति, शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति, नियम समिति, पुस्तकालय, अनुसंधान और संदर्भ समिति, पटल पर रखे गए पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति, प्रश्न और संदर्भ समिति, आचरण समिति, कृषि विकास समिति, सदस्यों के शिष्टाचार और सम्मान अनुरक्षण समिति, महिला और बाल कल्याण समिति शामिल हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमावली में किए गए प्रावधानों के आधार पर वर्ष 2024-25 और 2024 से 2026 की अवधि में सेवा करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा सभा समितियों के सदस्यों के नाम तय करते हुए नियुक्ति दी गई है। इसके बाद प्रमुख सचिव विधानसभा एपी सिंह ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
घोषित समितियों के सभापति और सदस्य
याचिका और अभ्यावेदन समिति में हरदीप सिंह डंग सभापति, ठाकुरदास नागवंशी, प्रदीप लारिया, अनिल जैन निवाड़ी, ललिता यादव, गोपाल सिंह इंजीनियर, माधव सिंह, मधु गहलोत, राजकुमार कर्राहे, महेश परमार, मधु भगतराजन मंडलोई सदस्य बनाए गए हैं। प्रत्यायुक्त विधान समिति में संजय सत्येंद्र पाठक सभापति, सुरेंद्र सिंह गहरवार, सतीश मालवीय, मथुरालाल डामर, अरविंद पटेरिया, प्रीतम लोधी, महेंद्र रामसिंह यादव, कंचन मुकेश तनवे, सुजीत मेर सिंह, केशव देसाई, ऋषि अग्रवाल सदस्य बनाए गए हैं।
शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति में हरिशंकर खटीक सभापति, सुदेश राय, गायत्री राजे पवार, मनोज निर्भय सिंह पटेल, रमेश प्रसाद खटीक, प्रदीप पटेल, मनीषा सिंह, गौरव सिंह पारधी, फूल सिंह बरैया, डॉ विक्रांत भूरिया, दिनेश गुर्जर सदस्य बनाए गए हैं। नियम समिति में नरेंद्र सिंह तोमर पदेन सभापति, डॉ. मोहन यादव सभापति, गिरीश गौतम, गायत्री राजे पवार, जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, सचिन बिरला, डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान, महादेव वर्मा (मधु वर्मा), डॉ. हीरालाल अलावा, विजय रेवनाथ चौरे, अभय मिश्रा सदस्य बनाए गए हैं।
पुस्तकालय, अनुसंधान, संदर्भ समिति में ओमप्रकाश सखलेचा सभापति, हरि सिंह सप्रे, बालकृष्ण पाटीदार, प्रदीप अग्रवाल, राकेश शुक्ला, गोलू जितेंद्र उदय सिंह पंड्या, मुरली भंवराविश्वनाथ सिंह, मुलाम भैया डॉ. अभिलाष पांडेय, पंकज उपाध्याय, कैलाश कुशवाह, इंजीनियर हरिबाबू राय, चैन सिंह बरकड़े, विवेक विक्की पटेल, मोंटू सोलंकी को सदस्य बनाया गया है। पटल पर रखे गए पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति में ओमप्रकाश धुर्वे को सभापति, महेंद्र सिंह चौहान, नारायण पटेल, शरद जुगलाल कोल, बृजबिहारी पटेरिया, नीरज सिंह ठाकुर, महेंद्र नागेश, मुकेश टंडन, ओमकार सिंह मरकाम, केदार चिड़ाभाई डाबर, दिनेश जैन को सदस्य बनाया गया है।
प्रश्न और संदर्भ समिति में बृजेंद्र प्रताप सिंह सभापति, नीना विक्रम वर्मा, राजकुमार मेव, विक्रम सिंह विक्की, राजेश कुमार शुक्ला बबलू भैया, अनिल जैन कालूहेड़ा, वीरेंद्र सिंह लोधी, रामनिवास शाह, झूमा सिंह सोलंकी, चंदा सुरेंद्र सिंह गौर, सेना महेश पटेल सदस्य बनाए गए हैं।
आचरण समिति में सुरेंद्र पटवा सभापति, विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा, जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, विक्रम सिंह विक्की, कामाख्या प्रताप सिंह, सिद्धार्थ तिवारी, डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान, संजय उइके, आतिफ आरिफ अकील, अनुभा मुंजारे सदस्य बनाए गए हैं। कृषि विकास समिति में दिलीप सिंह परिहार को सभापति, नरेंद्र सिंह कुशवाह, सुशील कुमार तिवारी इंदू भैया, सचिन बिरला, उमाकांत शर्मा, इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति, संतोष बरकड़े, श्रीकांत चतुर्वेदी, सचिन यादव, साहब सिंह गुर्जर, भैंरों सिंह बापू को सदस्य बनाया गया है। महिला और बाल कल्याण समिति में अर्चना चिटनीस सभापति, मंजू राजेंद्र दादू, सरला विजेंद्र रावत, प्रियंका पैंची, छाया गोविंद मोरे, धीरेंद्र बहादुर सिंह, श्याम बरकड़े, गंगा सज्जन सिंह उइके, झूमा सोलंकी, चंदा सुरेंद्र सिंह गौर, सेना महेश पटेल सदस्य बनाए गए हैं। सदस्यों के शिष्टाचार और सम्मान अनुरक्षण समिति में डॉ. सीतासरन शर्मा सभापति, रमेश मेंदोला, अनिल जैन निवाड़ी, शरद जुगलाल कोल, राजकुमार कर्राहे, प्रताप ग्रेवाल, भंवर सिंह शेखावत सदस्य बनाए गए हैं।